पहले महीने की बिक्री में ही इस बहुत सस्ती SUV ने देश में मचाया तहलका, कीमत है बेहद कम

img

नई दिल्ली ।। भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के चलते बेहाल है। ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट हुई है। इसके चलते कंपनियां गाड़ियों का उत्पादन घटा रही हैं और वर्किंग डेज भी कम कर रही हैं। मगर दूसरी ओर, नई कंपनी एमजी मोटर में हालात बिल्कुल उलट हैं।

कंपनी की हाल में लॉन्च हुई हेक्टर SUV की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि इसे पूरा करने के लिए कंपनी के प्लांट में ओवरटाइम काम हो रहा है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव चाबा ने बताया कि कंपनी को हेक्टर की 28 हजार बुकिंग मिल चुकी है। इसके अलावा 11 हजार यूनिट की बुकिंग वेटिंग लिस्ट में है।  भारत में इस एसयूवी को 9.69 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।

पढि़ए-खेती करने वाले किसानों के लिए मोदी सरकार का तोहफा, सीधे खाते में आएगा रुपया

डिमांड पूरी करने के लिए कंपनी ने सितंबर से प्रॉडक्शन कपैसिटी में 50फीसदी की बढ़ोतरी की है। साथ ही नवंबर से सेकंड शिफ्ट में कार शुरू करने पर भी विचार कर रही है। चाबा ने कहा, ‘हेक्टर के लिए ग्राहकों का रिस्पॉन्स हमारी उम्मीद से बढ़कर है। 19 जुलाई से बुकिंग रोकनी पड़ी। हमें डिलिवरी के समय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरना है। अब सितंबर में 3 हजार गाड़ियां (हेक्टर) बनाने के लिए कपैसिटी बढ़ाई गई है।’ बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने अगस्त में 2,018 यूनिट हेक्टर SUV बेची है।

फोटोः फाइल

Related News