अवैध पार्किंग स्टैंड मामले में आयुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, संघ ने करवाई FIR

img

लखनऊ।। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के चलते अवैध पार्किंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अबतक कार्रवाई न किये जाने से नाराज होकर संघ ने कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। अवध चौराहे पर पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ मानक नगर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।

ग्रीन-गैस के रोड-कटिंग प्रकरण में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा होने पर MD जिलेदार सिंह ने साधी चुप्पी !

आॅटो-टेम्पो के चालकों की ओर से दी गई तहरीर पर मानक नगर पुलिस ने कार्रवाई की है। चालकों और आटो-टेम्पो यूनियन के नेताओं की मांग है कि आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करके पार्किंग स्टैंड तुरंत निरस्त किया जाए। साथ ही आटो-टेम्पो के स्टैंड पर गलत तरीके से नगर निगम जोन-पांच के जोनल अधिकारी द्वारा आवंटित किए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

आटो-टेम्पो चालक जितेंद्र कुमार मिश्रा, संतोष यादव, अनिल कुमार, शशिकांत दुबे समेत अन्य कई ओर से मानक नगर थाने में वसूली मांगने, धमकाने, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पार्किंग ठेकेदार संजय अवस्थी व अन्य के खिलाफ 26 मई, 2018 को एफआईआर हुई है। चालकों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा गलत तरीके से चार पहिया पार्किंग स्टैंड आवंटित किया गया। जिसके बाद ठेकेदार और उसके गुर्गों द्वारा तीन पहिया और दो पहिया चालकों से भी वसूली की जा रही है। प्रति चक्कर 20 से 30 रुपए वसूले जा रहे हैं।

सीएम योगी से पहले अखिलेश यादव ने कर दिखाया ये काम, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूली

आटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने पार्किंग ठेकेदार से सांठगांठ कर आटो-टेम्पो के स्टैंड को पार्किंग स्टैंड ठेका दिया गया है। लाखों रुपए में अवध चौराहे के पास नगर निगम पार्किंग ठेका करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। क्योंकि रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) द्वारा आटो-टेम्पो का रूट स्वीकृत किया गया है। आरटीए का अध्यक्ष वर्तमान मंडलायुक्त, सचिव आरटीओ और सदस्य जिलाधिकारी व एसएसपी होते हैं।

मक्का-मदीना के शिवलिंग का ये है सच, वायरल हो रही इस तस्वीर के खुलासे से उडी सबकी नींद

आरटीए द्वारा स्वीकृत रूट परमिट के तहत ही आटो-टेम्पो चालकों द्वारा अवध चौराहे पर सवारियां उतारी-चढ़ायी जाती है। जहां पर किसी प्रकार के प्राइवेट या चार पहिया वाहनों का ठहराव नहीं है। न ही कोई कॉम्प्लेक्स, अस्पताल या कामर्शियल स्थल है। इसलिए चार पहिया या किसी प्रकार का पार्किंग स्टैंड आवंटन करने का कोई औचित्य नहीं है। फिर भी जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय मंमगई द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए आटो-टेम्पो के प्रस्तावित स्टैंड के स्थल को पार्किंग स्टैंड बनाया गया है।

सपा और बसपा गठबंधन में पेंच, मायावती ने कहा…

राजधानी के आॅटो-टेम्पो यूनियन के सभी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पार्किंग ठेका तुरंत निरस्त न किया गया तो विशाल आंदोलन के लिए राजधानी के सभी आटो-टेम्पो चालकों को बाध्य होना पड़ेगा। यूनियन नेताओं में पंकज दीक्षित, राजेश राज, पीयूष वर्मा, किशोर पहलवान, राघवेंद्र, नौशाद, नरेश ग्रोवर समेत सभी यूनियन के पदाधिकारी शामिल हैं। यूनियन के नेताओं ने मंडलायुक्त श्री अनिल गर्ग से भी मिलकर पार्किंग ठेका तुरंत निरस्त किए जाने की मांग है।

चहेते ठेकेदारों को टैक्सी स्टैंड का ठेका देने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई, आयुक्त लखनऊ ने दिये आदेश

Related News