OBC कैटिगरी में पूरे देश में नंबर 1 रहने वाले प्रिंस Social Media से रहते हैं दूर

img

नई दिल्ली।। NEET एग्जाम में राजस्थान के बाड़मेर जनपद के एक छोटे से गांव धोरीमना के प्रिंस चौधरी (OBC) ने पूरे देश में 5वीं रैंक हासिल की है। प्रिंस OBC कैटिगरी में पूरे देश में नंबर एक पर रहे हैं। प्रिंस चौधरी के पिता रामाराम चौधरी एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं और उनकी मां कमला देवी हाउसवाइफ हैं। प्रिंस ने बताया कि वह Social Media और नेगेटिव सोच वाले लोगों से दूर ही रहते हैं।

प्रिंस ने बताया कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने 12वीं में 93.6 प्रतिशत नंबर हासिल किये। वह 2 वर्ष से कोटा में मेडिकल इंट्रेंस की तैयारी कर रहे थे। प्रिंस बताते हैं कि वह दिन में लगातार 6 घंटे पढाई किया करते थे और शुरू से ही उन्होंने इस रूटीन को बनाये रखा है। उन्होंने बताया कि उनका जोर क्वॉलिटी एजुकेशन पर रहा।

मक्का-मदीना के शिवलिंग की वायरल हो रही इस तस्वीर से मचा हड़कंप, हक़ीक़त में…

प्रिंस हर परिस्थिति में पॉजिटिव सोचते हैं और यही उनकी सफलता का मूल-मंत्र है। प्रिंस को कॉमिक्स पढ़ने का भी शौक है। प्रिंस ने 720 में से 686 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 5वां स्थान और 99.999606 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।

Related News