Income Tax Department ने यहां पकड़ा 163 करोड़ रूपए और 1 टन सोना

img

नई दिल्ली ।। Income Tax Department (आयकर विभाग) ने बहुत बड़ी रेड मारी है। दरअसल, तमिलनाडु में सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के परिसरों पर बीते सोमवार को छापेमारी कर 163 करोड़ रूपये नकद और लगभग 1 टन सोना जब्त किया।

Income Tax Department सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि मैसर्स एसपीके एंड कंपनी के परिसरों पर मारे गए जो सरकार से मिले ठेके के अंतर्गत सड़क व राजमार्ग निर्माण का कार्य करती है।

पढ़िए- इस कंडोम ने बड़ी चतुराई से रेप के आरोपी को दिलाई सजा, जानिए कैसे

तो वहीं इस मामला में एक सीनियर अफसर का कहना है कि अभी तक करीब 163 करोड़ रूपये नकद जब्त किए गए हैं, जिसके बिना हिसाब का होने का शक है। इसके साथ ही लगभग 100 किलोग्राम सोने (1टन) के गहने भी जब्त किये गये हैं।

फोटोः फाइल

Related News