IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित-विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी !

img

गुवाहाटी. भारत-वेस्टइंडीज के लिए बीच वनडे सीरीज के शुरुआत गुवाहाटी के बर्सापारा मैदान से शुरू हुई। पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 323 रनों का भारी भरकम टारगेट रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और शिखर धवन मात्र 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों के बीच 246 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान इस जोड़ी ने कई रिकॉर्ड स्थापित कर दिए।

आइए नजर डालते हैं इस रिकॉर्ड्स पर

वनडे मैचों में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली जोड़ी

26- सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली
20- तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगाकारा
16- एडम गिलक्रस्ट- मैथ्यू हेडेन
15- ग्रीनिज-डेसमेंड हेन्स
15- कुमार संगाकारा-महिला जयवर्धने
15- रोहित शर्मा-विराट कोहली

तीन साल लगातार कैलेंडर इयर में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 1996-1998
मैथ्यू हेडेन- 2002-2004
जो रूट- 2015-2017
विराट कोहली- 2016-2018

सबसे ज्यादा बार कैलेंडर इयर में 2000 से अधिक रन बनाने वाले बैट्समैन

6- कुमार संगाकारा
5-सचिन तेंदुलकर/महिला जयवर्धने/विराट कोहली
4-मैथ्यू हेडेन/रिकी पोंटिंग/सौरव गांगुली/जैक्स कालिस

विराट द्वारा जड़ी गईं तेज फिफ्टी

27- बनाम ऑस्ट्रेलिया- जयपुर 2013
31- बनाम ऑस्ट्रेलिया- नागपुर 2013
34- बनाम ऑस्ट्रेलिया- कैनबरा 2016
35-बनाम वेस्टइंडीज गुवाहाटी, 2018

Related News