IND vs WI: विडींज के खिलाफ टीम इंडिया के ये खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स !

img

डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारत ने पिछली बार घरेलू वनडे सीरीज 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवाई थी और तब से स्वदेश में उसका अजेय अभियान जारी है।

टीम इंडिया

भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है जिसका एक मैच टाई भी रहा। भारतीय खिलाडियों के पास इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाने के मौका है। आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स परः

1- भारत अभी 2-1 से आगे चल रहा है। भारत के पांचवे मैच में जीत दर्ज करते ही भारत लगातार छठी वनडे सीरीज जीत जाएगा। भारत को इससे पहले घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में हार मिली थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-2 के अंतर से हराया था।

2- भारत के कप्तान विराट कोहली पांचवे मैच में टॉस जीतते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। दरअसल विराट ने इस सीरीज के अभी तक चारों मैचों में टॉस जीता है। अगर वो पांचवे मैच में भी टॉस जीतने में कामयाब रहे तो भारत में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।

3- विकेटकीपर एमएस धौनी ने अभी वनडे में भारत की ओर से 9,999 रन बनाए हैं और अगर वो वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम वनडे में एक रन और बना लेते हैं तो फिर भारत के लिए 10,000 बनाने वाले उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली शामिल हैं। कप्तान कोहली ने तो इस सीरीज में ही ये मुकाम हासिल किया है।

4- भारत के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक तीन शतक बना दिए हैं। अगर वे आखिरी मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे तो किसी वनडे सीरीज में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Related News