हिंदुस्तान को मिला इन तीन देशों का साथ, मसूद अजहर और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी

img

उत्तराखंड ।। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित करवाने की कवायद को तेज करने में हिंदुस्तान को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का साथ मिला है।

यूएन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसूद अजहर के खिलाफ बैन प्रस्ताव में अड़ंगा डालने के लिए चीन को अल्टिमेटम दिया है। बता दें बैन लगाने के प्रस्ताव को बार बार चीन अपने वीटो विशेषाधिकार के प्रयोग के कारण रोकता रहा है।

पढि़ए-चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान ने फिर दोहराई अपनी करतूत, पीएम इमरान खान के बाद अब…

खबर के मुताबिक, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैश सरगना को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के पक्ष में है। जबकि चीन अपने विशेष ताकत के बलबूते इस प्रस्ताव में तकनीकी आधार पर बाधा डालता है। सुरक्षा परिषद के तीनों स्थायी देशों ने चीन से रस्ताव से बाधा हटाने के लिए कहा है। यूएनएससी 1267 प्रतिबंध कमिटी अगले कुछ दिनों में एक बार फिर काउंसिल में मसूद को प्रतिबंधित करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।

मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने को लेकर सहमति बनाने का दौर जारी है। पेइचिंग को इसके लिए 23 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है। खबर है कि काउंसिल में इस प्रस्ताव को अनौपचारिक तौर पर करीब 15 देशों को भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि चीन जैश सरगना पर अपना स्टैंड बदलेगा।

फोटो- फाइल

Related News