विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया नहीं है अभी फाइनल, ये युवा खिलाड़ी हो सकता है शामिल, BCCI कर सकती है बदलाव

img

नई दिल्ली ।। अगले महीने (30 तारीख से) शुरु हो रहे ICC क्रिकेट World cup के लिए BCCI चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को World cup टीम में शामिल किया गया है, जबकि ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को मौका नहीं मिला है। ऐसे बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि World cup टीम को लेकर टीम में कई बड़े बदलाव दुबारा हो सकते हैं।

ऐसे में एक नाम बहुत चर्चा में है, वह है ऋषभ पंत। सूत्रों की माने तो World cup के लिए चुनी गई टीम इंडिया अभी फाइनल नहीं है, अभी भी कुछ बदलाव कर पंत को शामिल किया जा सकता है।

पढ़िए-World cup टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिलने पर नाखुश हुए गौतम गंभीर, दिया चौंकाने वाला बयान

अभी हाल ही में World cup टीम को लेकर काफी बातें हो रही हैं कि क्या ये टीम विश्व चैंपियन बनने में सक्षम है? लेकिन इस सवाल के दूसरी तरफ हर कोई ये भी सोच रहा होगा कि अब तो कुछ हो नहीं सकता, सेलेक्शन तो हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

आपको बता दें कि 15 मार्च को चयनकर्ताओं ने World cup की जो टीम चुनी है वो अभी प्रोविजनल सेलेक्शन है। यानि कि अभी भी इस टीम में बदलाव किया जा सकता है। दरअसल, ICC की गाइडलाइन के अनुसार, सभी देशों को 23 अप्रैल से पहले अपनी-अपनी टीम में बदलाव करने की छूट है। वहीं ICC ने तो World cup शुरु होने से एक हफ्ता पहले भी अपनी टीम में बदलाव की बात कही है। यानि कि World cup शुरु होने तक टीम इंडिया में बदलाव की गुंजाइश है।

फोटो- फाइल

Related News