इंडियन एयर फोर्स ने जारी किया हाई-अलर्ट, पाक पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है भारत- सूत्र

img

उत्तराखंड।। J&K में इंडियन एयर फोर्स के रडार ने पाकिस्तानी वायुसेना के 2 फाइटर जेट को LOC से सटे क्षेत्र में पकड़ा है। रडार पर दुश्मन देश के फाइटर जेट के आते ही इंडियन एयर फोर्स पूरी तरह से चौंकन्ना है और किसी भी प्रतिक्रिया के लिए फाइटर जेट्स को तैयार रखा गया है।

हालांकि जब इंडियन एयर फोर्स के रडार ने दुश्मन देश के फाइटर जेट को पकड़ा तो वो पाकिस्तान के इलाके में ही LOC से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर हवा में उड़ रहे थे। फाइटर जेट के दिखते ही इंडियन एयर फोर्स ने सभी एयर डिफेंट सिस्टम और रडार को हाई अलर्ट जारी कर दिया।

पढ़िए- पाकिस्तान ने फिर यहां किया हमला, गोले-बारूद से सीमा पर मचा हड़कंप, हिंदुस्तान ने फिर उठाया ये बड़ा कदम

बताया जा रहा है कि हिंदुस्तान पाक पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है। क्योंकि पाक बार बार अपने फाइटर प्लेन भारतीय सीमा पर भेज रहा है। आशंका ये है कि कहीं पाक अपनी नापाक चाल न चल दें।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में स्थित बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स ने एयर स्ट्राइक की थी। सूत्रों के मुताबिक, इंडियन एयर फोर्स ने भारत सरकार को एयर स्ट्राइक से जुड़े सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। इन दस्तावेजों में एयर स्ट्राइक की तस्वीरें भी शामिल हैं। दस्तावेजों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर इंडियन एयर फोर्स के अधिकतर निशाने सही लगे हैं।

फोटो- फाइल

Related News