भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने एक पारी में लिए 9 विकट, लोग बोले काश ये टीम इंडिया में होता

img

नई दिल्ली ।। भारतीय मूल के और South Africa के स्पिनर ने 61 सालों बाद बड़ा कारनामा कर दिखाया है। जिसे करने में लोगों के पसीने तक छूट जाते हैं।

आपको बता दें कि South Africa के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने Sri Lanka के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया। केशव महराज ने Sri Lanka और South Africa के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ये बड़ा कारनामा किया।

पढ़िए- भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 14 साल बड़ी महिला से रचाई शादी, नाम जानकर उड़ेंगे होश

इस दौरान केशव ने 41.1 ओवर की गेंदबाज़़ी के करते हुए 129 पर 9 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही साथ उन्होंने 10 overs मेडन भी फेंके। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाज़ी़ की बदौलत ही Sri Lanka की पारी 338 रन पर सिमट गई। इसके साथ केशव ने 61 साल का सूखा समाप्त कर दिया।

आपको याद दिला दें कि महाराज एक टेस्ट मैच की एक पारी में नौ विकेट लेने वाले दूसरे South Africa गेंदबाज़ हैं। South Africa के लिए 61 वर्ष बाद ये बेहतरीन मौका आया है जब उनके किसी बोलर्स ने 1 पारी में 9 विकेट लिये हों। महाराज से पहले ये काम 1957 में South Africa के Hughes Taffeld ने England के विरूद्ध 113 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे।

फोटोः फाइल

Related News