World Cup में पाकिस्तान से मैच खेलने को लेकर भारतीय कप्तान कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहा- मारे गए शहीदों…

img

पंजाब ।। पुलवामा अटैक के बाद 2019 World Cup में भारत के पाकिस्तान के साथ न खेलने की मांग पर टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने चुप्पी तोड़ी है। कोहली का कहना है कि इस मामवे में जो भी फैसला लिया जाएगा हमें मंजूर होगा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले T-20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह बात कही।

कोहली ने कहा कि पुलवामा हमले की घटना दुखद थी। दुख की इस घड़ी में हम देश के साथ हैं। हमले में मारे गए शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की संवेदनाएं हैं। इस संबंध में (पाकिस्तान के साथ खेलने) सरकार और बोर्ड जो भी फैसला लेंगे, हमें स्वीकार होगा।

पढ़िए- World Cup में इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान, कही इतनी बड़ी बात

हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध को खत्म करने की मांग हो रही है। साथ ही विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मुकाबले का बायकॉट करने की मांग तेज हो चली है।

कोहली के अलावा कोच रवि शास्त्री ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शुक्रवार को अपने रुख साफ किया था। मिरर नाउ से बात करते हुए शास्त्री से जब ये पूछा गया कि क्या अगर आईसीसी पाकिस्तान को विश्वकप से बाहर नहीं करता है तो क्या भारत विश्वकप में खेलेगा?

इस पर उन्होंने कहा, ‘इस बारे में सब कुछ पूरी तरह बीसीसीआई और भारत सरकार पर निर्भर करता है। क्या हो रहा है उन्हें इस बारे में पूरी और सटीक जानकारी है और वो अंतिम निर्णय लेंगे। हमारे लिए इस बारे में निर्णय लेना बेहद आसान है हम वही करेंगे जैसा हमसे करने को सरकार कहेगी।’

फोटो- फाइल

Related News