भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ी, अब यो-यो टेस्ट और कठिन हुआ

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया के दोबारा कोच बनाए गए रवि शास्त्री ने दूसरी पारी शुरू होते ही खिलाडिय़ों का फिटनेस मांपने वाला यो यो टेस्ट और मुश्किल बना दिया है। शास्त्री ने आगामी टी-20 विश्व कप के चलते यो यो टेस्ट में अब कम से कम स्कोर 17 कर दिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों को 16.1 स्कोर करना होता था।

शास्त्री के इस नए कदम से भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को परेशानी आ सकती है। वहीं, युवाओं के लिए भी यह काफी सख्त रहेगा। बीसीसीआई ने हाल ही में शास्त्री को दोबारा मुख्य कोच चुना था। शास्त्री के अलावा भरत अरुण को बॉलिंग कोच, आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया था। वहीं, बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी विक्रम राठौर संभाल रहे हैं।

पढि़एःमोहम्मद शमी की गिरफ्तारी पर अदालत ने सुनाया ये फैसला, यहाँ जानिए

शास्त्री और उनका सहयोगी स्टाफ खिलाडिय़ों की फिटनेस पर खास ध्यान दे रहा है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग क्रम के लिए अच्छे बल्लेबाज ढूंढना भी प्राथमिकता होगी। फिटनेस के नए मापदंड तय करने वाले यो यो टेस्ट के कारण युवराज सिंह और सुरेश रैना टीम में शामिल नहीं किये गये थे। तीन साल पहले युवराज यो यो टेस्ट पास न होने के चलते टीम से बाहर हो गए थे, वहीं रैना के लिए भी यह टेस्ट पास करना आसान नहीं रहा।

फोटो- फाइल

Related News