ईद-उल-अजहा के मौके पर नापाक हरकत करने वाले पाक के पत्रकार का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया करारा जवाब, कहा…

img

नई दिल्ली।। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने नापाक मंसूबों को सफलता का अमलीजामा नहीं पहना पा रहा है, लेकिन अब पाक के एक पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाया और उनमें फूट डालने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद CRPF ने पाकिस्तानी पत्रकार के Tweet पर रिप्लाई करते हुये उसे निराधार और झूठ करार देकर उसके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।

दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने Tweet कर लिखा कि कश्मीर में तैनात भारतीय सुरक्षा बलों के बीच दरार पैदा हो गई है। साथ ही उसने यह भी लिखा कि एक गर्भवती महिला को सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू पास नहीं होने के कारण हॉस्पिटल तक नहीं जाने दिया, जिसके बाद एक मुस्लिम कश्मीरी पुलिसकर्मी ने 5 CRPF के जवानों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद CRPF ने इसे झूठा करार देते हुए कहा कि हमारे वर्दी का रंग अलग हो सकता है लेकिन दिल एक ही है।

इसके जवाब में CRPF ने कहा कि हमेशा की तरह हिंदुस्तान के सुरक्षा बल और सेना एकजुट होकर और सौहार्द्र के साथ काम कर रहे हैं। हमारे यूनिफॉर्म का रंग अलग हो सकता है लेकिन हमारे दिल में देशभक्ति और तिरंगा पूरी तरह से भरा हुआ है।

एक तरफ पाकिस्तानी पत्रकार और मीडिया संस्थान हिंदुस्तान के खिलाफ अनर्गल बातें फैला रहे हैं तो दूसरी ओर बौखलाहट में पाकिस्तान ने अपने देश के चैनलों को अधिसूचना जारी कर कहा है कि ऐसा कोई प्रोग्राम न चलायें जिससे कश्मीरी के लोगों की भावनाएं आहत हों।

‘पाकिस्तानी मीडिया नियामक प्राधिकरण’ ने मीडिया संस्थानों से कहा है कि वे ईद-उल-अजहा पर पहले से रिकॉर्ड किए कार्यक्रमों या विशेष कार्यक्रमों को लाइव प्रसारित न करें, क्योंकि इससे “न केवल हमारे राष्ट्र, बल्कि कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।”

नियामक प्राधिकरण ने शनिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, “कश्मीर के साथ एकजुटता जताने के लिए, ‘ईद-उल-अजहा’ को धार्मिक पर्व के रूप में सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इसलिए, यह अनुरोध किया जाता है कि कोई विशेष कार्यक्रम (पहले से रिकॉर्ड या नियोजित लाइव) न हो। ईद के जश्न के रूप में प्रसारित होने के कारण इससे न केवल हमारे राष्ट्र, बल्कि कश्मीरी भाइयों की भावनाओं को भी चोट पहुंच सकती है।”

Related News