भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती सीरीज

img

नई दिल्ली ।। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मेलबर्न में खेला गया है। इसमें भारतीय टीम ने विकेट से जीत दर्ज़ कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य खड़ा किया है। उसकी पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई।

इसके जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। धोनी (87), जादव (61) रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है। पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद धवन भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली ने 46 रन बनाए।

पढ़िए- इस दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया

उसकी पूरी टीम 48.4 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। वही भारत की गेंदबाजी की बात की जाए तो युज़वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटककर एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने 10 ओवरों में 42 रन देखर 6 विकेट लिए है।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे इंडियन बन गए हैं। उनसे पहले साल 2004 में अजीत अगरकर ने ऐसा किया था।

फोटो- फाइल

Related News