पाकिस्तानी लड़की की जवानी के जाल में फंसा भारतीय जवान, कर बैठा ये बड़ी भूल

img

नई दिल्ली ।। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सेना के जवानों को फंसाने के लिए पाकसि्तान ने अब हनी ट्रैप का रास्ता चुना है। ऐसा मामला राजस्थान के जैसलमेर में सामने आया है।

यहां पर सेना का एक जवान अनिका चोपड़ा नाम की एक लड़की से फेसबुक पर संपर्क में था, उसने अपने आपकों आर्मी नर्स सर्विस की नर्स बता रखा था। लेकिन बाद में पता चला कि वो एक फेक आईडी है और इसे पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा था। सोमबीर नाम का जवान इस अनिका चोपड़ा नाम की लड़की के जाल में फंस गया और सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक कर बैठा।

पढ़िए- ये है 3 ऐसे देश जिनसे Pakistan थर-थर है कांपता, नंबर 1 तो पाक का सबसे बड़ा दुश्मन

सूत्रों के अनुसार, अनिका चोपड़ा नाम के जिस फेसबुक अकाउंट से सोमबीर पिछले कुछ समय से संपर्क में था उसी अकाउंट की फ्रेंड लिस्ट में कम-से-कम 50 और जवान शामिल हैं। जिसके बाद ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि इन जवानों ने कभी अनिका चोपड़ा नाम के फर्जी एकाउंट को भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी तो लीक नहीं की है।

आपको बता दें कि अनिका चोपड़ा नाम की जो फर्जी फेसबुक आईडी है ये पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का है। पाकिस्तान की इस‌ एजेंट ने फेसबुक पर खुद को भारतीय सेना की एमएनएस यानि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की नर्स बता रखा है। अपनी लोकेशन उसने गुजरात के जूनागढ़ की दे रखी है।

सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि सोमबीर उसके ट्रैप में फंस गया और उसे सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां, फोटो और वीडियो भेजने लगा। सोमबीर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को अबतक भारतीय सेना की राजस्थान में हुई गोपनीय एक्सरसाइज, पाकिस्तान सीमा पर तैनात आर्मर्ड ब्रिगेड और अर्जुन टैंक से जुड़ी जानकारियां लीक की है। फिलहाल वो राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है।

फोटो- फाइल

Related News