हिंदुस्तान के डेढ़ करोड़ स्मार्टफोन वायरस के शिकार, कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो नहीं…

img

झारखंड ।। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है। विश्व के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं। ये वायरस बिना फोन यूजर्स की जानकारी में आए उसमें इंस्टॉल सभी App को हटाकर उनका संक्रमित संस्करण अपलोड कर देता है। साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चेक प्वाइंट रिसर्च ने दावा किया है कि वायरस से संक्रमित लगभग 1.5 करोड़ स्मार्टफोन अकेले हिंदुस्तान में ही मौजूद हैं।

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इस नई तरह के वायरस की खोज करने का दावा करते हुए कहा कि उसने गूगल के साथ इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है। कंपनी ने ये भी कहा कि इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के वक्त तक गूगल प्ले स्टोर से सभी संक्रमित एप हटा दिए गए हैं।

पढ़िए-पीएम मोदी सहित इन 6 की बढ़ी मुश्किल, हाईकोर्ट ने तेज बहादुर की अपील पर सुनाया फैसला

कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि इस वायरस ने मुख्य तौर पर हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है। इसके चलते ही इस वायरस से प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।

हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित अन्य एशियाई देशों में भी इसका प्रभाव हुआ है। कंपनी ने बताया कि ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस से बड़ी संख्या में फोन संक्रमित हुए हैं। उन्होंने फोन यूजर्स को थर्ड पार्टी एप स्टोर से कोई भी App डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है।

चेक प्वाइंट ने दावा किया कि ‘डब्ड एजेंट स्मिथ’ वायरस फिलहाल मोबाइलों में अपनी विस्तृत पहुंच का फायदा उठा रहा है। कंपनी ने कहा कि ये वायरस को यूजर्स को आर्थिक लाभ पहुंचाने वाले फर्जी विज्ञापन दिखाकर बैंकिंग डिटेल चोरी करने जैसे काम भी करने में सक्षम है।

फोटो- फाइल

Related News