इंडोनेशिया में डूबी नाव, 180 यात्री लापता

img

नई दिल्ली ।। इंडोनेशिया में एक नाव डूबने से 180 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, इंडोनेशिया में एक नौका के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बनी झील में डूब जाने के कारण करीब 180 यात्री लापता हो गए हैं।

यह मामवा बुधवार को पुलिस ने बताया कि यह संख्या शुरुआती अनुमानित आंकड़े से करीबन 3 गुना ज्यादा है। तलाशी और बचाव एजेंसियां सतर्कतापूर्वक काम कर रही हैं, क्योंकि अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि नौका में कितने लोग सवार थे।

पढ़िए- J&K: PDP से क्यों टूटी दोस्ती, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंप दिया अपना इस्तीफा

यह घटना सोमवार को सुमात्रा की लेक तोबा में हुई। ऐसा माना जा रहा है कि नौका का संचालन गैरकानूनी रूप से किया जा रहा था, क्योंकि कोई भी दस्तावेज या यात्रियों का टिकट नहीं मिला है।

फोटोः फाइल

Related News