IndvsEng: तीसरे टेस्ट में इस कारण आर अश्विन को सौंपी जा सकती है भारतीय टीम की कमान

img

नई दिल्ली।। इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक तरफ लॉर्ड्स में करारी हार और दूसरी तरफ विराट कोहली की पीठ दर्द ने टीम इंडिया की दिक्कतों में इज़ाफा कर दिया है। अगर विराट कोहली नॉटिंघम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक फिट नहीं हो पाये, तो हो सकता है कि इस मैच में इंडियन टीम का कैप्टेन आर. अश्विन को बना दिया जाये।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंडियन टीम के लिये विराट कोहली की चोट एक बड़ी समस्या बन सकती है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली का पुराना पीठ दर्द फिर उभर गया है और जिसकी वजह से वह असहज दिखे थे। अगर कोहली 18 अगस्त से शुरू हो रहे टेंटब्रिज टेस्ट से पहले वक्त पर फिट नहीं हो पाये तो उनकी जगह कैप्टेन कौन बनेगा, इंडियन टीम के कप्तानी को लेकर दुविधा की स्थिति है।

आम तौर पर उप-कप्तान को ही यह जिम्मेदारी मिलती है, लेकिन रहाणे जिस तरह बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे हैं इसे देखते हुये शायद उन्हें ही अगुआई करने का मौका मिले। अगर विराट कोहली फिट नहीं होते हैं तो रविचंद्रन अश्विन भी कप्तानी के लिये दावेदार हो सकते हैं।

अश्विन ने IPL 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाली थी। उस दौरान वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग सरीखे दिग्गज़ों ने उनकी चतुर और चालाक कप्तानी की तारीफ भी की थी। हालांकि T-20 और एक टेस्ट मैच की कप्तानी करने में काफी अंतर है, लेकिन देखना यह होगा कि टीम मैनेजमेंट कोहली के अनफिट रहने पर रहाणे को कप्तानी का भार सौंपते हैं या फिर अश्विन को ये नयी जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

Related News