Instagram ने इस फीचर को किया अपडेट, अब आपकी हर एक्टिविटी पर रहेगी नजर

img

टेक डेस्क। सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और लोगों की सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता ने इन्हें और बदला है। यह सोशल साइट्स एक के बाद एक कोई नया अपडेट लेकर आती हैं। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ने अब ‘योर एक्टिविटी’ फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

Instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्टाग्राम का यह फीचर उसके यूजर की दिनभर की गतिविधियों पर नजर रखेगा। यह फीचर यह देखेगा कि यूजर कितनी देर तक इंस्टाग्राम ऐप पर समय बिताता है।

यह फीचर आपके प्रोफाइल पेज के दाहिने तरफ ऊपर कोने में हैमबर्गर आइकॉन में मिलेगा। इस फीचर में यूजर को सोशल साइट पर वक्त बताने के लिए रोजाना का समय तय करने का ऑप्शन भी मिलेगा।

बता दें कि इस फीचर की घोषणा अगस्त में की गई थी जो यूजर को अपनी सोशल प्रोफाइल पर बिताए जाने वाले वक्त को कंट्रोल करने में मदद करता है।

इंस्टाग्राम में बदलाव

1। इंस्टाग्राम को खोलें।

2। सेटिंग में जाएं।

3। एक्टिविटी विकल्प पर क्लिक करें।

4। फेसबुक की तरह ही इसमें समय का ग्राफ दिखेगा।

5। इसमें क्लिक कर देख सकेंगे कि उस दिन आपने कितना समय इंस्टाग्राम में बिताया।

6। फेसबुक की तरह ही इसमें भी डेली का रिमाइंडर सेट करने का विकल्प है।

Related News