बैंक घोटाला करने पर इन 4 उद्योगपतियों को सुनाई गई फांसी की सजा !

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। भारत में ऐसे कई अरबपति है जो बैंक से धोखाधड़ी कर विदेश भाग गए। तो वहीं ईरान में बैंक से धोखाधड़ी करने वाले एक अरबपति को ऐसी सजा दी गई कि सारे के सारे ठग कांप उठें।

दरअसल, ईरान में 2.60 अरब डॉलर के बैंक घोटाला मामले में दोषी पाए गए एक अरबपति व्यवसायी को हाल ही में फांसी दे दी गई।

यह 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद से हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि अफसरों ने माहाफरीद अमीर खोसरावी उर्फ अमीर मंसौर अरिया को तेहरान के उत्तर में स्थित एविन कारावास में फांसी दी गई।

पढ़िए- इस पॉर्न स्टार ने तोड़ी चुप्पी, कहा ट्रंप और उनके बीच एक बार शारीरिक संबंध…

पढ़िए- ये महिला हर रोज गिड़गिड़ाकर बनाती है शारीरिक संबंध, वजह जानकर दंग रह जाऐंगे आप

चैनल के अनुसार, ईरान की Supreme Court ने अमीर के मृत्युदंड को बरकरार रखा था, जिसके बाद उसे फांसी दी गई। उसे ईरान की शीर्ष वित्तीय संस्थाओं में शामिल बैंक सादेरात से ऋण लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के मामले में दोषी पाया गया था।

पढ़िए- कुदरत ने बरसाई मौत, लाशों में तब्दील हुआ ये शहर

ईरानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह बैंक घोटाला साल 2007 में शुरू हुआ था। इस मामले में कुल 39 लोगों को दोषी ठहराया गया है। इनमें से 4 को मौत की सजा, 2 को उम्रकैद और शेष को 25 वर्ष तक के कारावास की सजा दी गई है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/breaking-news-ncr-dellhi-politics-national-kejriwal-apologizes-to-union-minister-and-senior-counsel/

Related News