मां-बाप के नक्शे कदम पर ईशा अंबानी, अब करने जा रही हैं ऐसा कि पूरी दुनिया करेगी गर्व

img

नई दिल्ली ।। मुकेश अंबानी की बीटिया ईशा अंबानी Reliance Jio को हथियार बनाकर औरतों को digital education देने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने GSM Association की ‘कनेक्टेड वूमन’ पहल से जुड़ने का करार किया है। ईशा अंबानी का मानना है कि देश में अब भी आधुनिक शिक्षा को लेकर औऱतों और मर्दों में काफी अंतर है। जिसे कम करना बहुत जरूरी है।

महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने और उन्हें डिजिटली साक्षर बनाने के लिए रिलायंस Jio और GSM आपस में मिलकर काम करेंगे। रिलायंस Jio इन्फोकॉम लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने बताया कि मोबाइल और इंटरनेट ने लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव किया है।

पढ़िए-Jio को धूल चटा देगी ये कंपनी, मात्र 96 रुपए में 6 महीने के लिए दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 10…

उन्होंने बताया कि जब से रिलायंस Jio लॉन्च हुआ है, तब से Jio सभी को समान अवसर प्रदान कर महिला-पुरुष के अंतर को कम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में मोबाइल और इंटरनेट प्रौद्योगिकियों का विकास तेजी से हुआ है।

रिलायंस Jio की शुरुआत 2016 में हुई थी। Jio के आने बाद देश में एक नई इंटरनेट क्रांति आ गई थी। उसके बाद रिलायंस Jio ने मात्र 500 रुपए फोल लाकर देश को डिजिटल दुनिया से जोडऩे का प्रयास किया।

Jio ने बेसिक फोन में तमाम फीचर्स दिए जो स्मार्टफोन में होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल माह में 83 लाख ग्राहकों को जोड़ा है। जिसके बाद Jio के कुल सब्सक्राइबर 31.48 करोड़ हो गए हैं। जल्द ही Jio एयरटेल को पीछे छोड़ दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News