उधर वेस्टइंडीज में खेलने में व्यस्त हैं जडेजा, इधर इंडिया से आई उनके लिए बेहद अच्छी खबर

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेट में जडेजा के अहम योगदान को देखते हुए उन्हें इस वर्ष अर्जुन पुरस्कार देने के लिए चुना गया है। रविंद्र जडेजा के साथ-साथ भारत की महिला क्रिकेटर पूनम यादव को भी अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

BCCI ने इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार भारतीय क्रिकेटरों के नाम भेजे थे। इनमें जसप्रीत बुमराह मोहम्मद, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और पूनम यादव के नाम शामिल थे। इन चार में से दो खिलाड़ियों को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। इस अवार्ड की शुरुआत सन 1961 से हुई है।

पढ़िए-INDvsWI: रिषभ पंत हो सकते हैं टेस्ट टीम से बाहर, ये खिलाड़ी ले सकता है जगह

अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले विजेता को अर्जुन की निशाना लगाते हुए मूर्ति तथा ₹500000 की धनराशि इनाम में दी जाती है। रविंद्र जडेजा ने भारत की तरफ से 41 टेस्ट, 156 वनडे तथा 42 T20 मुकाबले खेले हैं। हाल ही में समाप्त हुए विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली थी।

लेकिन दुर्भाग्यवश टीम इंडिया यह मुकाबला हार गई थी। किंतु जडेजा की इस पारी ने सभी का दिल जीत लिया। शायद जड़ेजा के इन्हीं प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड देने के लिए चुना गया है।

फोटो- फाइल

Related News