जया प्रदा ने अखिलेश-मुलायम और मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सेवा करने आती…फिर रात को…

img

लखनऊ ।। 2019-लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होकर आजमा खां के सामने रामपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी जया प्रदा चर्चा में है। जहां जया प्रदा पर आजम खान के बाद सपा नेता ने अभद्र टिप्पणी की थी।

वहीं अब एक चैनल से बात के दौरान जया प्रदा ने आजम खान के साथ सपा के अखिलेश और मायावती के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा से 2 बार सांसद रह चुकी एक्ट्रेस जया प्रदा को BJP में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें आजम खां के सामने रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

पढ़िए-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, ये दिग्गज नेता हुआ BJP में शामिल

इसी के बाद सपा के एक बड़े नेता ने जया प्रदा के नाचने और ठुमके लगाने जैसी अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद शनिवार को एक चैनल पर बात करते हुए जया प्रदा ने आजम खां को लेकर कहा कि मैंने अभी तक रामपुर में एंट्री नहीं की। इससे पहले ही लोगों में डर और बेचैनी हैं।

उन्होंने कहा कि सपा में रहने के दौरान मैं उम्मीदवार होने के बावजूद अपनो में परार्इ थी। न ही मेरे साथ अखिलेश यादव थे और न ही मुलायम सिंह। यहीं वजह रही कि 10 साल तक रामपुर की सांसद होने के बावजूद मैं रामपुर में सेवा करने आती थी, लेकिन रात को सोने के लिए रामपुर से मुरादाबाद जाती थी।

जया प्रदा ने कहा कि सपा में अखिलेश से लेकर मुलायम सिंह ने मुझे कभी सपोर्ट नहीं किया।बसपा नेता मायावती के साथ मेरी आज भी सहानुभूती है। मायावती को मजबूरी में गठबंधन करना पड़ा। उनका यह गठबंधन कितना आगे जाएंगा। कुछ पता नहीं है। अखिलेश अपने पापा का बेटा नहीं बन पाया, तो मायावती का कैसे बन पाएगा। अखिलेश को सिर्फ सत्ता चाहिए।

फोटो- फाइल

Related News