पटना छात्र संघ चुनाव में JDU ने मारी बाजी, ये छात्र बना अध्यक्ष

img

पटना ।। छात्र JDU के मोहित प्रकाश पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ (पुसु) के अध्यक्ष बन गए हैं। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के अभिनव कुमार से 1000 से अधिक वोटों से आगे रहे।

ABVP की अंजना सिंह उपाध्यक्ष और मणिकांत मणि महासचिव पद पर विजयी रहे। छात्र JDU के कुमार सत्यम कोषाध्यक्ष पद पर 200 मतों से विजयी रहे। ABVP के राजा रवि संयुक्त सचिव बने हैं। वे छात्र JDU के निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 600 से अधिक मतों से आगे रहे। अहले सुबह 3:30 बजे चुनाव के नतीजे सामने आए।

पढ़िए- पीएम मोदी ने चुनाव से पहले दी बड़ी खुशखबरी, मिलेगी 2.67 लाख की आर्थिक मदद

इस तरह सेंट्रल पैनल के दो पदों पर छात्र JDU और तीन पदों पर ABVP के उम्मीदवार विजयी रहे। वाम दल, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद का एक भी प्रत्याशी सेंट्रल पैनल में नहीं आ पाया।

इसके पहले रात 11 बजे काउंसलरों के चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई। पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और विभागों के 24 काउंसलरों में सर्वाधिक आठ पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं।

ABVP और आइसा ने तीन-तीन, जन अधिकार छात्र परिषद और छात्र लोजपा ने दो-दो एवं एआइएसएफ और एनएसयूआइ ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की। इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई, जो दोपहर बाद दो बजे तक चला था।

फोटो- फाइल

Related News