JEE, NET परीक्षा में हुआ बड़ा फेरबदल, ये हैं नए नियम

img

नेशनल डेस्क ।। इस बार परीक्षा ITI, NIT में Admission के लिए जरूरी JEE Advance और मेडिकल कॉलेजों में Admission के लिए आवश्यक NEET का आयोजन एक वर्ष में 2 बार होगा। साथ ही साथ इसमें कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन क्या क्या बदलाव हुए हैं।

इस बार JEE Advance और NEET का आयोजन CBSE की तरफ से नहीं किया जाएगा, बल्कि इस बार National Tasting Agency परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हर उम्मीदवार को अलग पेपर दिया जाएगा। यह पेपर एक सिस्टम द्वारा डिजाइन किए जाएंगे, जिससे सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग पेपर मिलेगा और कठिन श्रेणी भी सभी पेपर का समान होगा।

पढ़िए- SC/ST ACT को लेकर BSP अध्यक्ष मायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा- पास हो रहा है…

हालांकि, JEE का आयोजन ही NTA की तरफ से किया जाएगा, बल्कि Advance का आयोजन पहले की तरह किसी एक IIT को करना होगा।

फोटोः फाइल

Related News