Jio यूज करने वालों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने एक बार फिर से मचाया धमाल

img

डेस्क ।। मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी Reliance Jio 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अन्य कंपनियों के मुकाबले लगातार 12वें महीने अव्वल रही।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकडों के अनुसार दिसम्बर में Reliance Jio की 4 जी डाउनलोड स्पीड करीब आठ प्रतिशत घटने के बावजूद 18.7 मेगाबाईट प्रति सेंकड(Mbps) रही जो अन्य दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है । जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड नवंबर माह में 20.33 Mbps थी।

पढ़िए- इंतज़ार हुआ खत्म, हिंदुस्तान में इस दिन लांच होगा 5G सिम, सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा सब कुछ Free

खबर के मुताबिक, भारती Airtel का 4 जी नेटवर्क दिसंबर में मामूली सुधरा। यह नवंबर के 9.7 Mbps की तुलना में दिसम्बर में 9.8 Mbps था। Vodafone की 4 जी डाउनलोड स्पीड 6.8 Mbps से घटकर 6.3 Mbps रह गया। Idea का 6.2 Mbps से गिरकर छह Mbps रह गया।

Idea और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन आईिडया के तहत काम कर रही है किंतु ट्राई ने दिसंबर के लिए दोनों के प्रदर्शन को अलग-अलग दशार्या है। डाउनलोड स्पीड वीडियो. ई मेल और इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान महत्वपूर्ण रहती है।

अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन के प्रदर्शन में लगातार सुधार रहा। यह नवंबर के 4.9 Mbps से बढकर 5.1 Mbps हो। जियो की अपलोड स्पीड इस दौरान 4.5 Mbps की तुलना में मामूली गिरकर 4.3 रही।

फोटो- फाइल

Related News