दीपावली से ठीक पहले किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 14 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा

img

नई दिल्ली ।। भारतीय किसानों को मोदी सरकार ने दीपावली से ठीक पहले बड़ा उपहार दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त पाने के लिए आधार नंबर को लिंक करने की डेट बढ़ा दी है। किसान अब 30 नवंबर तक अपना आधार नंबर लिंक कर सकते हैं।

पढि़ए-रेलवे स्टेशनों पर केवल 50 रु में 16 तरह की मेडिकल जांच, 10 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना देते हुए बताया कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को आधार नंबर लिंक करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब देश के सभी तीस नवंबर तक अपना आधार नंबर इस स्कीम से जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि योजना के तहत हर साल किसान को 3 बार दो-दो हजार रुपए खेती-किसानी के लिए दिए जाएंगे।

Related News