दुश्मन देश पर नज़र रख रहा है हिंदुस्तान, Pok में कहां क्या हो रहा सब दिखता है HD में

img

उत्तराखंड ।। पाकिस्तान की नापाक ज़मीन पर अगर पत्ता भी हिलता है तो हिंदुस्तान की सेना को इसको सूचना लग जाती है और ऐसा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के सैटेलाइट्स के जरिए होता है। इसरो सैटेलाइट्स पाकिस्तान के चप्पे-चप्पे की खबर रखते हैं और आर्मी से साझा करते हैं।

खबर के अनुसार, पाकिस्तान के कुल 8.8 लाख वर्ग किमी में से 7.7 लाख वर्ग किमी की निगरानी इसरो करता है और इनकी एचडी मैपिंग कर सेना कमांडरों तक पहुंचाता है। इतना ही नहीं, ये सैटेलाइट्स एचडी क्वालिटी की फोटोज सेना तक पहुंचाते हैं, जिसका इस्तेमाल सेना की जमावट और रक्षा रणनीति के तहत किया जाता है।

पढ़िए- आतंकियों के ठिकानों पर हवाई हमले को लेकर हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, भारत सरकार के पास हैं ये अहम सबूत

आपको बता दें, इसरो इस समय 14 देशों के कुल 55 लाख किमी के हिस्से पर रख रहा है, लेकिन चीन के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। पाकिस्तान में घुसकर 2 सफल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद ये कहने का मतलब है कि आतंकियों को छिपाए रखने के लिए पाक चाहे जितना भी झूठ बोले, उनसे जुड़ी पल-पल की जानकारी हिंदुस्तान के पास मौजूद है।

इंडियन आर्मी को ये ताकत इसरो (ISRO) के कारण मिली है, जिसने हाल के सालों में स्पेस टेक्नोलॉजी में विश्व में हिंदुस्तान का लोहा मनवाया है। आज हमारे सैटेलाइट्स पाकिस्तान की 87% जमीन की चप्पे-चप्पे की जानकारी जुटाने में सक्षम हैं और वो भी हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी वाली तस्वीरों और वीडियो के साथ।

फोटो- फाइल

Related News