जानिए केला खाने के फायदे, केले के गुण रखते हैं इन बिमारियों से दूर

img

अजब-गजब ।। केले (Banana) का सेवन शरीर के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। इसे खाने से एनर्जी के साथ-साथ भरपूर मात्रा में विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम मिलता है। आईये जानते हैं सुबह खाली पेट केला खाने के फायदे।

  • केला खाना मुंह और पेट दोनों ही जगह के अल्सर से छुटकारा दिलाने में मददगार होता है।

पढ़िए- रात में इस समय शरीर से बाहर निकलती है आत्मा, वैज्ञानिकों ने भी किया दावा

  • केला पेट में जलन, गैस, एसिडिटी में राहत दिलाता है।
  • केले के नियमित सेवन से बॉडी स्ट्रॉन्ग तो होती ही है, साथ ही साथ कफ, पित्त, उल्टी जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है।
  • पीरिड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग की प्रॉब्लम हो रही हो तो दूध में पका केला मसलकर खाने से लाभ मिलता है।
  • खाना बनाने के दौरान या किसी अन्य वजह से स्किन जल गई हो तो उस जगह पर केले का गूदा लगाने से जलन में आराम मिलता है।
  • रोजाना केला खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती।
  • सांस से जुड़ी बीमारी में भी केला खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

फोटो- फाइल

Related News