वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली-बुमराह को दिया जा सकता है आराम!

img

नई दिल्ली ।। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरूद्ध 3 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को लेकर बड़ा बदलाव हो सकता है। दरअसल इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

कोहली और बुमराह लगातार काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और इसे देखते हुए इन दो शानदार क्रिकेटरों को चयन समिति आराम दे सकती है। इसकी वजह से कोहली और बुमराह वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

पढ़िए-अंपायरों की बड़ी गलती, इस वजह से हारी भारतीय टीम, खुलासा होने से…

गौरतलब हो कि भारत ने पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड के विरूद्ध टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज के साथ भी सीरीज खेली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ भी सीरीज खेलने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का भी एक लंबा सत्र खेला गया और उसके बाद विश्वकप 2019 में भी टीम के खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला। जिसकी वजह से अब विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को और टी20 और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। कोहली और बुमराह को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज में भले ही आराम दिया जाए लेकिन चयन समिति उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर सकती है। वहीं इस बारे में अभी कोई बात साफ नहीं हुई है कि महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल रहेंगे या नहीं।

फोटो- फाइल

Related News