चंद मिनटो में साढ़े 16 हजार का बकरा बन गया लखपति, खरीदार बोला- नहीं करूंगा कुर्बानी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

अजब-गजब ।। बुरहानपुर शहर में बीते रविवार को सिर्फ साढ़े 16 रुपए में खरीदे गए बकरे की कीमत चंद मिनट में ही 2 लाख रुपए लग गई। जब बकरा बेचने वाले व्यापारी को इसकी जानकारी लगी तो उसने अपना सिर धुन लिया। अब खरीदार भी इस बकरा ईद पर बकरे की कुर्बानी करने से इनकार कर दिया।

उसने बताया कि मैं सालभर बकरे की खिदमत करूंगा। उसे पालूंगा। फिर कुर्बानी करूंगा। दरअसल बकरे के एक कान के नीचे अल्लाह का नाम अरबी में नजर आ रहा है तो दूसरे कान पर मोहम्मद सल्लललाहो अलैह वसल्लम लिखा है।

पढ़िए-चिता पर लेटे मुर्दे की अचानक चलने लगी सांसे, फिर जो हुआ वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप

दरअसल, जैनाबाद बुरहानपुर निवासी अज्जु पीर कपड़े और बकरे बेचने का व्यापार करते हैं। 2 दिन पूर्व उन्होंने झिरन्या पंधाना से खरीदा बकरा सूरत ले जाकर बेचा। जिसकी कीमत उन्हें 16 हजार 500 रुपए मिली। प्रभु नगर सूरत निवासी पप्पु ने बकरा खरीदने के बाद जब बारीकी से उसके कान के पास देखा तो उसे अरबी में नाम लिखा नजर आया।

फिर क्या था, देखते ही देखते बकरे की कीमत बढ़ती चली गई। कुछ ही देर में उसकी कीमत 2 लाख रुपए हो गई। खरीदार ने कुछ मौलवियों को बकरा दिखाया तो उन्होंने भी तस्दीक की कि बकरे के कान के पास अरबी में नाम लिखे हैं। इसके बाद बकरा बेचने वाला शख्स भी हैरान रह गया। खरीदार ने किसी को भी बकरा बेचने से मना करते हुए कहा कि इसे मैं सालभर पालूंगा। कुर्बानी की नियत से बकरा खरीदा है इसलिए बेचूंगा नहीं, बल्कि सालभर खिदमत करूंगा।

फोटो- फाइल

Related News