अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबियत, जिसके बाद…

img

पटना ।। RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की निजी जिंदगी में इन दिनों तूफ़ान आया हुआ है। ये तो आपको भी पता होगा कि तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में दायर की है और अपनी 5 महीने पहले हुई शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी देने के बाद तजज़प्रताप सबसे पहले अपने पिता लालू से मिलने जेल पहुंचे थे जहाँ लालू के लाख बार मनाने पर भी तेजप्रताप अपने फैसले पर अडिंग रहें। कहा जा रहे है कि तेजप्रताप के पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की खबर सुनकर लालू की तबियत बहुत ज्यादा खबर हो गयी है।

पढ़िए- तेज प्रताप को मनाने के लिए मां राबड़ी देवी ने आखिरकार उठाया ये बड़ा कदम, तो लालू के लाल ने कहा- अब मैं….

दरअसल चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे जेल में बंद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सेहत में रोज़ के रोज़ गिरावट देखने को मिल रही है। अभी लालू यादव रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती है।

इस समय लालू यादव शुगर,बीपी और ह्रदय रोग से ग्रस्त है और उनका क्रिएटिन लेवल 1.5 से बढ़कर 1.85 तक पहुँच गया है और इसी वजह से लालू की किडनी पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है। डॉक्टरों का कहना है कि लालू की किडनी का फंक्शन पहले के मुकाबले बहुत कम हो गया है और उनके चेहरे पर भी सूजन आ गयी है।

रिम्स हॉस्पिटल में RJD अध्यक्ष लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि 4-5 दिनों में लालू यादव की तबियत में बहुत ज्यादा गिरावट आई है। पहले के मुकाबले लालू की सेहत और भी ज्यादा ख़राब हो गयी है। कहा जा रहा कि लालू का अच्छी तरह से इलाज करवाने के लिए उन्हें रांची से बाहर किसी दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया जा सकता है और इस पर 1-2 दिन के अंदर डॉक्टरों की टीम फैसला लेगी।

फोटो- फाइल

Related News