इस मामले में लालू यादव को कोर्ट से मिली राहत, 11 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

img

पटना ।। पटियाला हाउस कोर्ट ने IRTC मामले में शनिवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने लालू यादव की बेल पिटिशन पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।

लालू यादव की तरफ से नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसका CBI ने विरोध किया था। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत दे दी थी।

पढ़िए- मुकेश अंबानी ने किया अब तक का सबसे बड़ा एलान, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप

प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि लालू प्रसाद और IRCTC के अफसरों ने कथित तौर पर अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए पुरी और रांची स्थित रेलवे के दो होटलों के पट्टे का अधिकार (सब-लीज) कोचर सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया था।

ED ने कहा, “इसके बदले में डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (गुप्ता परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी) को 2005 के फरवरी महीने में प्रमुख स्थान की 358 डिसमल (3.5 एकड़) जमीन उस समय के सर्कल रेट से बहुत कम दर पर मुहैया हस्तांतरित की गई थी।”

ED ने कहना है कि, “कथित कंपनी ने जमीन का कीमती टुकड़ा धीरे-धीरे रावड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी को नाममात्र की कीमत पर साझेदारी में खरीद के जरिए हस्तांरित कर दिया।”

फोटो- फाइल

Related News