मीसा भारती और लालू के दामाद के विरूद्ध ED की बड़ी कार्रवाई, इस मामले में दायर किया पूरक आरोप पत्र

img

पटना ।। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार के विरूद्ध ED ने पूरक आरोप पत्र दायर किया है। ED ने ये आरोप पत्र दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दायर किया है। इसी को लेकर अदालत में 27 जुलाई को सुनवाई होगी।

पढ़िए-पीएम मोदी सहित इन 6 की बढ़ी मुश्किल, हाईकोर्ट ने तेज बहादुर की अपील पर सुनाया फैसला

मीसा भारती व उनके पति शैलेष कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 8,000 करोड़ के काले धन को सफेद किया है। इस मामले में ED ने अदालत के आदेश पर मीसा के दिल्ली स्थित फॉर्म हाउस को जब्त कर लिया था। ED द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग के इस पूरक आरोप पत्र पर दिल्‍ली उच्च न्यायालय 27 जुलाई को सुनवाई करेगा। पूरक आरोप पत्र विशेष जज अरूण भारद्वाज के अदालत में लोक अभियोजक अतुल त्रिपाठी ने दायर किया।

फोटो- फाइल

Related News