लड़कियो को चाहिए सरकारी नौकरी, तो यहां करें Apply

img

न्यूज डेस्क ।। Indian army ने Military नर्सिंग सर्विस बीएससी कोर्स साल 2018 के लिए आमंत्रित किए हैं। इसके जरिए आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलजों में 160 सीटों पर Admission होंगे।

www.upkiran.org

यह कोर्स 4 साल का होगा। इन पदों के लिए सिर्फ महिला प्रत्याशी आवेदन के योग्य हैं। कोर्स को पूरा करने के पश्चात सफल महिला प्रत्याशियों को Indian army में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 December 2017 है।

BSC Nursing Course 2018, कुल पद- 160 संस्थान के आधार पर सीटों का विवरण

CON, AH (R&R) New Delhi 30
CON,CH (CC), Lucknow 40
CON,CH(EC) Kolkata 20
CON, AFMC Pune 30
CON,CH (AF) Bangalore 20
CON, INHS Asvini 30

पात्रता- केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स व अंग्रजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास हो। परीक्षा पहले प्रयास में पास होनी अनिवार्य है एंव न्यूनतम 50 प्रतीशत अंक हो।

अधिकतम आयु- अभ्यर्थी का जन्म 01 October 1993 से 30 September 2001 के बीच हुआ हो। आयु की आंकलन में दोनों तिथियां शामिल होंगी।

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एंव Medical examination के तहत किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। इसमें जनरल बायोलॉजी, इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री एंव जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

यहां होगी लिखित परीक्षा– सिकंदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, चंडी मंदिर, चेन्नई, दानापुर, आगरा, अंबाला, मुंबई।

आवेदन शुल्क- 150 रूपए एंव शुल्क का भुगतान Online payment gateway के माध्यम से करना होगा।

पढ़िए- अगर आप पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान

यहां पर देखें Notification

Website (www.indianarmy.nic.in) पर Log In करें। यहां Home page पर आपको ‘नोटिस’ Section दिखाई देगा। इसमें ‘मोर’ लिंक पर Click करें।

इसके बाद नया webpage खुल जाएगा। यहां ‘Join Military Nursing Service (बीएससी नर्सिंग कोर्स-2018)’ लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें एंव अपनी योग्यता जांच लें।

अधिक जानकारी के यहां संपर्क करें

फोन : 011-23092294
ई-मेल : plan.plan15@nic.in
वेबसाइट : www.joinindianarmy.nic.in, www.indianarmy.nic.in

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ÓñôÓñé ÓñòÓÑï Óñ£Óñ▓ÓÑìÓñª Óñ«Óñ┐Óñ▓ Óñ£Óñ¥ÓññÓÑÇ Óñ╣ÓÑêÓñé Óñ¿ÓÑîÓñòÓñ░ÓÑÇ, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐Óñ»ÓÑç ÓñòÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ╣ÓÑê ÓñÁÓñ£Óñ╣

Related News