UP: एक ही परिवार का मंत्री और प्रधान लेकिन फिर भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास, कच्चा मकान ढह जाने से दो मासूम बच्चों और मां की मौत !

img

लखनऊ।। केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भले ही ये दावा करती आ रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरत मंदों को आवास उपब्ध कराये जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता इससे अलग हटकर है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद अंतर्गत तिलोई तहसील के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे औसानगांव में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह जाने से उसके नीचे दो मासूम बच्चों और उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गयी।

आपको ये भी बता दें कि इसी गांव के रहने वाले सुरेश पासी प्रदेश की योगी सरकार में राज्य मंत्री का ओहदा रखते हैं और इतना ही नहीं इस गांव का ग्राम प्रधान भी मंत्री सुरेश पासी के परिवार का ही एक सदस्य है।

इन्हें भी पढ़ना चाहें – बिजली विभाग ने लिया ‘गब्बर’ का सहारा, कहा बिजली का बकाया जमा करो नहीं तो…

प्रदेश में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश का कहर जारी है। जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण अमेठी जिले की तिलोई तहसील के मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे औसानगांव में बुधवार तड़के एक कच्चा मकान ढह गया। इसके मलबे में एक ही घर के चार लोग दब गये, जिसमें दो मासूम और उनकी मां की मौके पर मौत हो गई और चौथा गंभीर रूप से घायल है।

इन्हें भी पढ़ना चाहें – गांधी संकल्प यात्रा- गृह मंत्री का चौंकाने वाला बयान, कहा- अंग्रेजों को उस आदमी ने झुकने पर किया मजबूर

यह गांव उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सुरेश पासी का गांव है। गांव के प्रधान भी उनके घर के सदस्य हैं। बताया गया है कि बारिश की वजह से रामसुख यादव का कच्चा मकान गिर गया है, जिसमें दबकर उनकी बहू और दो छोटे बच्चों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है।

गौरतलब है कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपना पांच वर्ष का एक कार्यकाल पूरा करके वर्तमान में दूसरी बार केंद्र में सत्तासीन है वहीँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 30 माह पूरा करके उसका जश्न मना रही है।

Related News