ये है इस देश का कानून, बलात्कारियों को बीच सड़क पर लिटाकर हजारों लोगों के सामने मारी गोली!

img

यमन ।। अरबी देश यमन में एक बच्चे के साथ रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले 2 आरोपियों को खुलेआम गोली मारकर मौत की सजा दे दी गई। इस मामले में अपराधियों का साथ देने वाली एक महिला को भी शरिया अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, गर्भवती होने की वजह से फिलहाल महिला की सजा को टाल दिया गया है।

दोषियों ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण करते हुए उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों को मिलिट्री के जवानों ने सरेआम सजा दी। ये वारदात मई 2018 में यमन की राजधानी एडन में हुई थी। जहां वादाह रफत (28) और मोहम्मद खालिद (31) ने 12 साल के इस बच्चे की रेप के बाद हत्या कर दी थी।

पढ़िए- आप भी जीत सकते हैं 1.8 करोड़ रुपए, बस WhatsApp के इस चैलेंज को पूरा कीजिए

अपराधियों ने वारदात को तब अंजाम दिया था, जब वो बच्चा अपने घर के करीब खेल रहा था। इसी दौरान एक आरोपी जो बच्चे के घर के करीब ही रहता था, वो उसे खींचकर अपने घर ले गया, इस दौरान उसका दोस्त भी उसके साथ था। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले तो उसके साथ रेप किया, फिर जब वे उसका रोना बंद नहीं करा सके, तो उन्होंने चाकू लेकर उसका गला काट दिया था।

अदालत ने इन दोनों दोषियों के साथ 33 साल की एक महिला को भी मौत की सजा सुनाई। इस महिला ने बच्चे की बॉडी ठिकाने लगाने में रफत और खालिद की सहायता की थी। आपको बता दें कि यमन एक मुस्लिम देश है और तीनों दोषियों को वहां की शरिया अदालत ने इस्लामिक कानून के तहत ये दंड दिया जाता है।

फोटो- फाइल

Related News