मशहूर शायर मुनव्वर राणा को भाया ये नेता, जताई आन्दोलन का हिस्सा बनने की इच्छा

img

लखनऊ ।। आज राजधानी लखनऊ में देश के चर्चित शायर मुनव्वर राणा, जोकि लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं, का हाल लेने यूपी के चर्चित क्रान्तिकारी नेता मो0 हनीफ खान अपने समर्थको के साथ, उनके लालकुआं स्थित आवास पर पहुंचकर हाल-चाल लिया और उनको फूलो का गुलदस्ता देकर, लम्बी आयु की कामना की।

हनीफ खान और मुनव्वर राणा के बीच 25 November 2018 को मुस्लिम आरक्षण को लेकर होने वाले आन्दोलन पर 1 घण्टे चर्चा हुई। मुनव्वर राणा जी ने हनीफ के संघर्ष के कदम की सराहना की और आन्दोलन का हिस्सा बनने की इच्छा जताई।

पढ़िए- सपा संरक्षक के करीबी नेता ने आरक्षण को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा हिन्दू-मुसलमान…

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में घिनौनी राजनीति कर रहे राजनीतिक दल अपने राजनीतिक स्वार्थवश अपराधियों को संरक्षण प्रदान करते है, जो जमीन कब्जाना, हत्या व बलात्कार जैसे कुकर्म कर देश की छवि को शर्मशार करते हैं। उन्नाव कांड में कार्यवाही में देरी और कठुआ कांड में कोई कार्यवाही न किया जाना, सरकारों की मंशा पर सवाल उठाता है। साथ ही सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों का कठुआ कांड के बलात्कारियों को समर्थन घोर निन्दनीय है।

पढ़िए- योगीराज में इस कोतवाली को चलाता है सपा का ये बड़ा नेता, मामला पहुँचा लखनऊ तो…

उन्होंने आगे कहा कि जो राजनैतिक दल वोटो के नफे-नुकसान को भांप कर ऐसे जघन्य अपराधो पर भी बोलने से बचते हैं वो कभी राष्ट्र हितैशी नहीं हो सकते। देश को झिंझोर देने वाले कठुआ कांड व उन्नांव की घटना पर विपक्षी दलों का सड़को पर आकर कड़ा विरोध न करना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

फोटोः फाइल

Related News