महिलाओं को कमरे में बुलाकर नेता जी करते थे ये काम, AAP कर सकती हैं बर्खास्त

img

नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली के रिठाला से AAP के MLA मोहिंदर गोयल के खिलाफ एक 40 वर्षीय महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया है। मुकदमा रोहिणी के प्रशांत विहार थाने में सोमवार को दर्ज किया गया। बुधवार को पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए। मामला 2 साल पुराना है।

पीड़ित महिला रिठाला इलाके में रहती है। उसका दावा है कि वह पांच साल से मोहिंदर गोयल को जानती है। शिकायत के मुताबिक, तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। इस दौरान MLA ने महिला को विधवा पेंशन सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया। वह अक्सर MLA के साथ कई सरकारी कार्यालयों में आती जाती थी।

पढ़िए- दूसरी बीवी ने सौतेली बेटियों संग मिलकर नई दुल्हन की कर दी हत्या, पति ने की तीसरी शादी

महिला का आरोप है कि 2 साल पहले मोहिंदर गोयल ने पेंशन के कागजात को मंजूरी देने के लिए प्रशांत विहार स्थित फ्लैट में बुलाया। वहां उससे बलात्कार किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने 2 साल बाद 1 मार्च को दुष्कर्म की वारदात की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म एवं धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मामला दो साल पुराना है, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जांच को जिले की क्राइम अगेंस्ट वुमन सेल को सौंप दिया है। सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने MLA पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला पुराना है। इसलिए पुलिस जांच के दौरान महिला के बयानों की सत्यता और कॉल विवरण की भी जांच होगी।

फोटो- फाइल

Related News