खूबसूरती के जाल में फंसे नेता और अफसर, हनीट्रैप मामले में भोपाल की चार महिलाएं हिरासत में

img

नई दिल्ली ।। इंदौर में दर्ज हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में भोपाल की चार महिलाओं को ATS द्वारा हिरासत लिया गया। इन महिलाओं को राजधानी के पॉश एरिया रिवेयरा टाउन और मीनाल रेजीडेंसी स्थित दो घरों से दबोचा गया हैं। चारों महिलाओं द्वारा इंदौर के हाईप्रोफाइल अधिकारी और व्यापारी को हनीट्रैपिंग के जरिए ब्लैकमेल करने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि इंदौर के चर्चित अफसर और बड़े व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर युवतियों ने उनसे संबंध बनाए। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए अवैध काम कराए। बताया जा रहा है कि युवतियां तीन करोड़ रुपए की और मांग कर रही थीं। इस मामले में अफसर ने पलासिया थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

पढ़िए-महिला ने पति से ज्यादा किया पड़ोसी पर भरोसा, कई बार हुआ गैंगरेप

सूत्रों के मुताबिक, ATS टीम ने भोपाल पुलिस के सहयोग से रिवेयरा टाउन और मीनाल रेजीडेंसी स्थित दो घरों में छापामार कार्रवाई कर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। चारों महिलाओं के परिजन भी साथ हैं, उनके सामने उनसे पूछताछ की जा रही है। चारों महिलाओं का हनीट्रैपिंग के हाईप्रोफाइल रैकेट से जुड़ा होना बताया जा रहा है।

पूछताछ में ATS को महिलाओं के मोबाइल से आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं, जो उनके द्वारा की गई हनीट्रैपिंग की पुष्टि कर रहे हैं। पूछताछ में महिलाओं ने ऐसे किसी मामले में लिप्त होने से साफ इंकार कर रही हैं। देर रात तक महिलाओं से पूछताछ जारी थी। पूछताछ में पता चला है कि एक आईएएस से भी इस गिरोह ने मोटी रकम ऐंठी है।

सूत्रों के मुताबिक ATS के पास रकम के ट्रांजेक्शन सहित कई साक्ष्य मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम में चर्चित इंजीनियर ने पुलिस को बताया था कि उन्हें दो महिलाएं ब्लैकमेल कर रही थीं और वीडियो वायरल करने की धमकियां लगातार दे रही थीं। इस आधार पर पुलिस ने मंगलवार को विजय नगर क्षेत्र से ड्रायवर सहित एक महिला को पकड़ा था।

वे कार (एमपी-16 सीबी 4441 में सवार थे। यह कार छतरपुर निवासी आरती के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने अपने गिरोह की दूसरी महिलाओं के नाम भी बताए। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि पलासिया थाने में मामला दर्ज है। उन्होंने केवल दो महिलाओं को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

इस बारे में भोपाल के गोविंदपुरा थाने के सीएसपी अमित कुमार का कहना है कि रिवेयरा टाउन और मीनाल रेजीडेंसी से चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पूरा मामला हाई प्रोफाइल हनीट्रैप का है। महिलाओं के मोबाइल फोन से कुछ आपत्तिनजक फुटेज मिले हैं।

फोटो- फाइल

Related News