अगर अविवाहित लोग करेंगे ये गलतियां, तो कभी न होगी शादी

img

न्यूज डेस्क ।। क्या आपको पता हैं, शादी किसी के भी जीवन के अहम पड़ावों में से एक पड़ाव है। जिन लोगों की उम्र शादी लायक हो जाती है वह इस काम को लेकर काफी सेंसटिव हो जाते हैं। लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे शादी होने में देरी होती है।

ऐसा इसलिए होता है कि इन गलतियों से वास्तुदोष पैदा होता है और फिर विवाह के लिए अनुकूल परिस्थिति बनने में मुश्किल होती है। जीवन दशा और अपने आस-पास में मौजूद चीजों का जीवन में प्रभाव बताने में वास्तुशास्त्र की अहम भूमिका है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, वास्तुदोष से इंसान में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। अविवाहित लड़के/लड़कियों को ये गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए-

पढ़िए- लव मैरिज शादी से खुशनुमा होगी जिंदगी, जानिए लव मैरिज के फायदे

  • वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कुंवारे लड़कों को घर के दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। ऐसा करने से विवाह होने में देरी होती है।
  • काले रंग के कपड़े या दूसरी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • अविवाहित लड़के/लड़कियों का बिस्तर जिस घर में हो उसकी दीवारों का रंग गहरे रंग का नहीं होना चाहिए। यानी बेडरूम का रंग पीला, गुलाबी या चमकीला होना चाहिए। माना जाता है कि इससे रिश्ते अच्छे रहते हैं।

पढ़िए- शादी के एक दिन पहले होने वाले पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का किया ये हाल

  • आपको अपना बेड इस प्रकार से रखना चाहिए कि सोते वक्त पैर उत्तर दिशा में और सिर दक्षिण दिशा में हो।
  • जिस कमरे में एक से ज्यादा दरवाजे हों उसमें विवाह योग्य लड़कों को नहीं सोना चाहिए। जिस कमरे में हवा और रोशनी का भी पर्याप्त प्रबंध न हो वहां पर अपना बिस्तर नहीं लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓñ¥ÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ½ÓÑçÓñ░ÓÑç Óñ▓ÓÑçÓñ¿ÓÑç Óñ©ÓÑç Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑç Óñ¼Óñ┐Óñ©ÓÑìÓññÓñ░ Óñ¬Óñ░ Óñ»ÓÑéÓñü Óñ▓ÓÑçÓñƒÓÑç Óñ«Óñ┐Óñ▓ÓÑç ÓñªÓÑéÓñ▓ÓÑìÓñ╣Óñ¥ ÓñªÓÑüÓñ▓ÓÑìÓñ╣Óñ¿

Related News