लोकसभा उप-चुनाव: पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने सपा प्रत्यासियों को जिताने के लिए की अपील

img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे विश्वकर्मा समाज के लोकप्रिय नेता राम आसरे विश्वकर्मा लोकसभा चुनाव को लेकर खासे सक्रिय हैं। गोरखपुर लोकसभा के उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में विधानसभा गोरखपुर सदर में विश्वकर्मा समाज के विभिन्न मोहल्लों में जनसम्पर्क कर वोट मांगते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने विधानसभा गोरखपुर शहर के रेलवे डेरी कालोनी, दीवान बाजार धर्मपुर शाहपुर, जगरनाथपुर शिवपुर, विश्वकर्मा सेवा संस्थान वशारतपुर बनकटवा विश्वकर्मा नगर तारामण्डल, पादरी बाजार, बेतियाहाता, घासी कटरा, बसन्तपुर, राजघाट सहित कई मोहल्लो का दौरा कर सपा को जिताने की अपील की।

www.upkiran.org

पूर्वमन्त्री श्री रामआसरे विश्वकर्मा ने विभिन्न चौपालों को सम्बोधित करते हुए कहा आज पूरे देश की नजर गोरखपुर लोकसभा और फूलपुर लोकसभा के चुनाव पर है।अगर राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनता उपचुनाव में अगर भाजपा को हरा सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को भी भाजपा को हराना चाहिए।

अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले देश के प्रधानमन्त्री ने देश की जनता को धोखा दिया।चार साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया।गरीबी बेरोजगारी मंहगाई भ्रष्टाचार अराजकता भाजपा सरकार में फलफूल रहा है।

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने समाज से पूछा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित करके विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढाया था उसे भाजपा सरकार ने क्यों निरस्त किया।भाजपा सरकार हमारी पहचान क्यो मिटा रही है। सपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को सरकार में भागीदारी देकर जो पहचान बनायी थी भाजपा उसे क्यों मिटा रही है। भाजपा पिछडे वर्गो के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश कर रही है।

सत्ता में भागीदारी के लिए ‘शिल्पकार विकास आयोग’ बनाने की मांग करते हुए राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि…

अब किसी विश्वविद्यालय में किसी पिछडे दलित वर्ग का ब्यक्ति अब प्रोफेसर नहीं बन सकता और न उसे कोई नौकरी मिलने वाली है। सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजभर प्रजापति निषाद केवट मल्लाह बिन्द आदि को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने के लिये जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था उसे मोदी सरकार क्यों निरस्त कर दिया।

पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने केंद्र से जातिवार-गणना रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की

पूर्व मंत्री ने कहा कि गोरखपुर का उपचुनाव पिछडे वर्गो के सम्मान और भविष्य से जुडा है।यह चुनाव अगर समाजवादी पार्टी जीतती है तो श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पिछडे वर्गो दलितों और मुस्लिमों का अस्तित्व और भविष्य सुरक्षित रहेगा। विश्वकर्मा ने सभी पिछडी जातियों दलितों और मुस्लिमों से अपील की कि सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद को भारी मतो से जितायें और अपने मिशन को पूरा करें।

10वीं टॉपर तेजस्वी समेत 40 मेधावियों को पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने किया सम्मानित

जनसंपर्क में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा, यशपाल विश्वकर्मा,बब्लू विश्वकर्मा,बृजेश शर्मा,आर.के विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा,नेबूलाल विश्वकर्मा, रामसरन विश्वकर्मा,रामरतन विश्वकर्मा,दशरथ विश्वकर्मा, कैलास विश्वकर्मा,श्यामजी विश्वकर्मा, ई०विवेकानन्द विश्वकर्मा, दानिका विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा,गोलू विश्वकर्मा,ऋषि विश्वकर्मा,मनीष विश्वकर्मा एडवोकेट,दिलीप शर्मा, संजीत विश्वकर्मा,अखिलेश शर्मा, राजेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ लोगों ने भी जनसम्पर्क करते हुए सपा प्रत्यासी के लिए वोट मांगे।

3 Óñ▓Óñ¥Óñû Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ CO Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñÁÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«Óñ¥ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑÇ Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓñ┐Óñ»ÓÑïÓñé ÓñöÓñ░ ÓñöÓñ░ÓññÓÑïÓñé Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ ÓñåÓñá Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓÑï Óñ¡ÓÑçÓñ£ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ£ÓÑçÓñ▓

Related News