लोकसभा टिकट सपा से चाहिए, तो दिखाना होगा ये सर्टिफिकेट, नोटिस जारी

img

लखनऊ. समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है। यही वजह है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी से इसकी नोटिस जारी कर दी है। इसका फार्म भी अब जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार बनने की चाहत रखने वाले हर नेता को आपराधिक इतिहास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।

लोकसभा चुनाव

नहीं तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

ताजा जारी फार्म में यह बताया गया है कि आप को लोकसभा टिकट के लिए आवेदन करने के लिए ये पॉट्स पूरा करना होगा। यही नहीं, यदि आपके ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है तो आपको लोकसभा का टिकट नहीं मिलेगा।

लोकसभा टिकट चाहने वालों की पहली शर्त

1- आपको 10 हजार रुपया पार्टी कोष में जमा करना होगा।

2- ये 10 हजार रुपया आवेदन शुल्क के रूप में पार्टी ले रही है।

3- आवेदन पत्र पार्टी द्वारा छपे प्रारूप पर ही होने चाहिए।

4- आवेदक को समाजवादी बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना चाहिए।

5- लोकसभा चुनाव लड़ने वाले को पार्टी का सक्रिय सदस्य होना चाहिए।

6- लोकसभा चुनाव लड़ने वाले का पार्टी के जिला या किसी संगठन में बकाया नहीं होना चाहिए।

7- आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। इसके बाद आवेदन स्वीकर नहीं किए जाएंगे।

Related News