पेट के कीड़े को करें गायब, करें ये घरेलू इलाज

img

अजब-गजब ।। इन दिनों हर किसी के पेट में कीड़े होना एक आम बात है, इसकी शिकायत बच्चों बड़ो सभी को होती है। गड़बड़ खान पान से पेट में कीड़े होते है, बच्चों में आमतौर पर इसकी शिकायत होती है। पेट में कीड़े को ख़त्म करने के बहुत से घरेलु उपचार होते है। इनमे से हम आपके साथ कुछ यहां बताने जा रहे हैं।

  • नीम- 1 चम्मच नीम के सूखे हुए फूल को 1 चम्मच घी के साथ फ्राई करें, अब इसे उबले हुए चावल के साथ 3-4 दिन खाएं। इसके अलावा 1 गिलास गुनगुना पानी या दूध में 1 चम्मच सुखी हुई नीम की पट्टी का पाउडर मिलाएं। इसे दिन में 2 बार 1 हफ्ते तक रोज पियें। इसके अलावा नीम की पत्ती का पेस्ट बनाये, अब आधी चम्मच इस पेस्ट को 1 गिलास पानी के साथ रोज सुबह पियें। इसे एक हफ्ते दोहराएँ, फिर 1-2 हफ्ते छोड़ कर दोबारा इसे शुरू करें।

पढ़िए-शादी होते ही हर लड़की में बढ़ जाती है इस काम को करने की इच्छा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

  • कद्दू के बीज- कद्दू के बीज में विटामिन, मिनरल, अमीनो एसिड, कार्बोहाइड्रेट और फैटी एसिड मौजूद होते हैं। ये राउंड वर्म और थ्रैड वर्म के लिए प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करते हैं। गोल कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए अपने पसंद के फ्रूट जूस में कद्दू के बीज के पाउडर को मिलाकर पीये। या आप कीड़ों की समस्‍या को दूर करने के लिए सोया दूध में कद्दू के बीज और प्‍याज को मिलाकर भी ले सकते हैं। 2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज को मसल कर 2-3 कप पानी में डाल कर उबालें. इसे ठंडा कर पी लें।
  • लॉन्ग- लॉन्ग में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती है, जो पेट के कीड़े मारने में सहायक है, इससे भविष्य में किसी भी तरह के इन्फेक्शन नहीं होते है. इसी वजह से लॉन्ग को खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में सबको दिया जाता है। 1 कप गर्म पानी में 1 चम्मच लॉन्ग का पाउडर मिलाएं। कप को ढककर 10-20 मिनट के लिए रख दें। अब इसे दिन में 3 बार एक हफ्ते तक रोज पिएं।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News