ये शख्स कर चुका है 70 हत्याएं, आजादी से घूम रहा सीरियल किलर

img

झारखंड ।। मनुष्य अपनी दिन पर दिन जिंदगी में जो भी करता है उससे उसकी पहचान उजागर होती है कि वह किस प्रकार का इंसान है। उस इंसान का दिमाग भी उसी दिशा में चलने लगता है। ऐसे लोगों की हरकतें तब खतरनाक हो जाती है जब उनकी फितरत किसी की जान लेने की हो जाती है।

हम ऐसे ही एक इंसान की बात करने जा रहे हैं जो एक सीरियल किलर है लेकिन आज बड़े ही शान से आजादी से बाहर घूम रहा है। उसकी आदत ये थी कि वह ऐसे लोगों को जान से मार देता था जो दूसरों के साथ अपराध करते थे।

पढ़िए-घर जा रही लड़की को अगवा कर 4 लोगों ने किया गैंगरेप, जानिए आरोपियों के नाम

पेड्रो रॉड्रिगो फिहो एक ब्राजीलियन का सीरियल किलर है जिसने दूसरे सीरियल किलर्स की हत्या की। जिन चिकित्सकों ने उसकी मानसिक हालत की जांच की उसने बताया कि वह एक सिरफिरा है। उसने अपने जन्म से पहले ही काफी नफरत औऱ हिंसा को झेला है।

दरअसल अपनी मां के पेट से बाहर आने से पहले ही उसने काफी हिंसा को झेला था। जब वह अपनी मां के पेट में ही था तभी उसके पिता उसकी गर्भवती बीवी को खूब पीटते थे जिससे बच्चे के सिर में काफी गहरी चोट आई और फलस्वरुप उसके दिमाग का विकास नहीं हो पाया।

14 साल की उम्र में पाया गया कि पेड्रो अन्य बाकी बच्चों की तरह सामान्य नहीं था। जब उसके पिता को एक झूठे चोरी के आरोप में उसकी कंपनी से निकाल दिया गया तो पेड्रो ने उस एम्प्लायर का ही मर्डर कर दिया। उस वक्त से ही उसने इस तरह के अपराध करने वालों का मर्डर करने का प्लान बना दिया।

18 वर्ष की उम्र से पहले ही वह 10 हत्याएं कर चुका था। इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड को किसी और ने छीन लिया तो उसने उनकी भी हत्या कर दी। एक बार जब उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी तो उसे जेल हो गई। फिर पेड्रो ने जेल के अंदर जाकर चीकू मारकर अपने पिता की हत्या कर दी।

इतना ही नहीं क्रूरता की हद तो देखिए उसने पिता की हत्याक कर उसकादिल निकाल लिया और वहीं जेल के अंदर ही चबाने लग गया। इके बाद उसे भी जेल भेज दिया जहां पर उसने एक बार फिर से एक रेपिस्ट कैदी की हत्या कर उसके दिल को भी निकाल कर खाने लग गया। उसी जेल के अंदर उसने करीब 47 हत्याएं और की। उसे 30 सालों तक जेल में रखा गया फिर 2007 में उसे रिहा किया गया। लेकिन रिहा होने के बाद भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया।

फोटो- फाइल

Related News