आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी, मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित…

img

उत्तराखंड ।। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना खूंखार आतंकी अजहर मसूद का अब बचना मुश्किल है, इस मामलें को हिंदुस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के अब फ़्रांस UN में प्रस्ताव लाएगा।

आफको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बनाया है। हमले के बाद कई देश भारत का समर्थन कर चुके हैं। पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जैश ने जिम्मेदारी ली थी। जैश का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में छिपा बैठा है।

पढ़िए- पुलवामा अटैक को लेकर हिंदुस्तान ने अभी-अभी लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान को…

हमले के 6 दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत से सबूत मांगा था। इमरान खान ने इस कायराना हमले की निंदा तक नहीं की।

बता दें कि यह दूसरा मौका होगा जब फ्रांस संयुक्त राष्ट्र में ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए पक्ष बनेगा। 2017 में अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश के प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया था।

फोटो- फाइल

Related News