बाबरी मस्जिद को लेकर मायावती ने मुस्लिमों को दी बड़ी सलाह, कहा- अयोध्या में…

img

उत्तर प्रदेश ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के मुसलमानों को बड़ी सलाह दी और कहा कि RSS का दिल्ली में त3 दिनों तक चला बहु-प्रचारित संवाद राजनीति से ज्यादा प्रेरित था। यह भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की विफलता से चुनाव के समय लोगों का ध्यान बंटाने के लिए किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं से जनता के गुस्से से RSS भी चिंतित है। उसने BJP की जीत के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था। अब इन विफलताओं से ध्यान बांटने का इस तरह का प्रयास सफल होने वाला नहीं है।

पढ़िए- मायावती ने खेला बड़ा दांव, योगी पर भारी पड़ेंगे जोगी

उन्होंने कहा कि अयोध्या में जन्मभूमि पर मंदिर बने और अगर मुस्लिम खुद बनवाते हैं तो बरसों से उन पर उठ रही अंगुलियां झुक जाएंगी। एक नहीं बल्कि अनेकों मंदिर बन जाएं तब भी संकीर्ण संघी हिंदु व मुसलमान के बीच रिश्ते सुधारने वाले नहीं हैं। इनकी बुनियादी सोच व मानसिकता दलित, मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक विरोधी है।

फोटो- फाइल

Related News