लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने महागठंधन को दिया बड़ा झटका, इतनी सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी बसपा

img

पटना ।। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका दिया है। मायावती ने सभी 40 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मायावती ने मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी कांग्रेस की मौजूदगी वाले महागठबंधन से अलग राह चुनी है। इसके साथ ही बसपा ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है, मायावती ने इस बाबत बिहार राज्य के बसपा नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई है।

पढ़िए- मुलायम की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव, अटकलें तेज

उम्मीदवारों के चयन को लेकर 28 फरवरी को यह बैठक बुलाई गई है। बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बिहार को निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक पार्टी सभी 40 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

बिहार प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेधंकर ने बयान जारी कर कहा, “राजनीतिक और जातिगत भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सभी सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने का भी निर्देश पार्टी सुप्रीमो द्वारा दिया गया है।”

फोटो- फाइल

Related News