OBC को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP के उड़े होश

img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रिय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश के करोड़ों दलितों व आदिवासियों की तरह ही BJP अब चुनाव के समय में OBC वर्गो को भी छलना चाहती है। यही वजह है कि उनको लुभाने के लिए संसद में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक लाया गया है, जो उनकी चुनावी स्वार्थ की राजनीति के सिवाय कुछ भी नहीं है।

पढि़ए- लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अमर सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- बुआ और बबुआ…

मायावती ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों के हित व कल्याण के मामले में BJP सरकारों को थोड़ी गंभीरता व ईमानदारी दिखाते हुए राजनीति के साथ-साथ शिक्षा व सरकारी नौकरियों में इनके आरक्षण के कोटा को खाली रखकर इनका हक नहीं छीनना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि बड़े दुख की बात है कि केंद्र की सत्ता में रहकर लगभग सवा 4 सालों में BJP सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, लेकिन जब लोकसभा व मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों का चुनाव नजदीक आ गया है तो अब पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक संसद में लाकर उन्हें लुभाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि चुनाव में इनका कुछ वोट हासिल किया जा सके।

फोटोः फाइल

Related News