CM योगी के मंदिर जानें पर मायावती ने बताया ड्रामा, आयोग से पूछा सवाल

img

Varanasi. लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के दौरान चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटे का बैन झेल रहे योगी आदित्नाथ आज एक बार फिर मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। इस बार सीएम योगी का पड़ाव धर्म नगरी काशी रहेगा।

बीएसपी प्रमुख कुमारी मायावती ने सीएम योगी के मंदिर दर्शन को लेकर हमला किया है। मायावती का कहना है कि सीएम योगी चुनाव आयोग की पाबंदी का उल्लंघन कर रहे हैं।

मायावती ने सीएम योगी के मंदिर दर्शन को ड्राम बताया और कहा कि योगी मंदिर में पूजा करके दलित के घर खाना खाकर उसकी मीडिया कवरेज करवाकर जमकर प्रचार कर रहे हैं।

सीएम योगी का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गुरुवार सुबह देवीपाटन मंदिर के गौशाला में जाएंगे। इसके साथ ही योगी जी थारू बच्चों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी देवीपाटन से काशी जाएंगे। काशी में योगी संकट मोचन मंदिर में पूजा पाठ करेंगे, गढ़वा घाट जाएंगे, दिव्यांगजनों से मिलेंगे। सीएम योगी रामकृष्ण मिशन व मठ में जाएंगे। योगी वाराणसी के पूर्व मेयर अमरनाथ यादव से भेंट भी करेंगे। सीएम योगी डोम राजा के यहां भी जाएंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

Related News